Thursday, 29 October 2020

Gam Mujhse Saajha Kar Lena

 पुरानी वातैं

मीठी यादें 

कम मुलाक़ातै

इनको ताज़ा कर लेना 

ख़ुशियाँ अपनी झोली मे भरकर 

गम मुझसे साझा कर लेना 


थकना नहीं

बड़ते रहो

कुछ दूर है

मंज़िल को हासिल कर लेना 

खो कर तुम घबराना मत

कंधे पर मेरे सर रख लेना 

गम मुझसे साझा कर लेना 


निडर हूँ

अमर नहीं

साथ दूँगा

मेरा हाथ थाम कर रख लेना

अगर छोड़कर चला गया मैं

ऑंखौ मे अपनी भर लेना 

गम मुझसे साझा कर लेना 


बदलाव होंगे 

ठहराव होंगे 

नये पड़ाव होंगे 

इनका सामंजस्य कर लेना 

अड़चनें बहुत ओएंगी सामने 

इरादे मज़बूत कर लेना 


ख़ुशियाँ अपनी झोली मे भरकर 

गम मुझसे साझा कर लेना