पुरानी वातैं
मीठी यादें
कम मुलाक़ातै
इनको ताज़ा कर लेना
ख़ुशियाँ अपनी झोली मे भरकर
गम मुझसे साझा कर लेना
थकना नहीं
बड़ते रहो
कुछ दूर है
मंज़िल को हासिल कर लेना
खो कर तुम घबराना मत
कंधे पर मेरे सर रख लेना
गम मुझसे साझा कर लेना
निडर हूँ
अमर नहीं
साथ दूँगा
मेरा हाथ थाम कर रख लेना
अगर छोड़कर चला गया मैं
ऑंखौ मे अपनी भर लेना
गम मुझसे साझा कर लेना
बदलाव होंगे
ठहराव होंगे
नये पड़ाव होंगे
इनका सामंजस्य कर लेना
अड़चनें बहुत ओएंगी सामने
इरादे मज़बूत कर लेना
ख़ुशियाँ अपनी झोली मे भरकर
गम मुझसे साझा कर लेना